महाविद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सीतापुर। खेलकूद प्रतियोगिताएं छात्रों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए बहुत आवश्यक हैं। इससे छात्रों में प्रतियोगी भावना के साथ-साथ सामाजिक समरसता का विकास होता है। यह वक्तव्य लखनऊ विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आरएमपीपीजी कॉलेज के खेल प्रांगण में 10 से 12 फरवरी तक चलने वाले अंतर महाविद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र की मुख्य अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय की डीन ऑफ डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर पूनम टंडन ने दिया।
जिले के नोडल स्पोर्ट्स सेंटर चुने जाने पर महाविद्यालय के प्रबंध तंत्र ने महाविद्यालय प्रशासन को बधाई दिया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों जैसे टेबल टेनिस, दौड, कबड्डी आदि का आयोजन 10 फरवरी से 12 फरवरी के मध्य किया जाएगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रोफेसर पूनम टंडन ने कबड्डी के खेल से किया जो सैक्रेड हार्ट महाविद्यालय एवं आरएमपी महाविद्यालय के टीम के मध्य हुआ।
इस प्रतियोगिता में आरएमपी पीजी महाविद्यालय, डीपी वर्मा मेमोरियल महाविद्यालय, एएनडीटीटी कॉलेज, सैक्रेड हार्ट डिग्री कॉलेज, भूपराम धर्मेश्वर प्रसाद महाविद्यालय शिक्षण संस्थान, हिंदू कन्या महाविद्यालय आदि महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर लखनऊ विश्वविद्यालय की एडिशनल डीन प्रो अलका मिश्रा तथा लखनऊ यूनिवर्सिटी एथलेटिक एसोसिएशन के चेयरमैन प्रोफेसर रूपेश कुमार, महाविद्यालय के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जयवीर सिंह तथा महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ. पवन कुमार यादव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संयोजन शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार एवं कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर देवव्रत सिंह ने किया। इस प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का उत्साह बढाने के लिए प्रो ऋतु शाही, डॉ जयदीप सिंह, डॉक्टर सुमित सिंह, डॉक्टर सचिन पाठक, डॉक्टर विजय प्रकाश, डॉक्टर अरविंद कुमार आदि प्राध्यापक एवं बडी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।




