उत्तर प्रदेशलखनऊ

इस ब्लॉक प्रमुख ने साष्टांग प्रणाम कर दिला दी मोदी के प्रथम संसद प्रवेश की याद

  • शपथ ग्रहण के बाद समर्थकों ने ओमप्रकाश शुक्ला को एक कुंतल लड्डू से तौला

राहुल तिवारी

लखनऊ। लखनऊ के मोहनलालगंज में ब्लॉक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की शपथ होने के बाद भाजपा के मोहनलालगंज ब्लॉक प्रमुख पद पर विजयश्री हासिल करने वाले ओमप्रकाश शुक्ला बिन्धेश्वरी को उनके समर्थकों ने १ क्विंटल लड्डू से तौला एवं सभी समर्थकों ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई भी दी।

मोहनलालगंज ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख ओमप्रकाश शुक्ला ने भी उदाहरण पेश करते हुए ब्लॉक में जमीन पर लेटकर सभी को साष्टांग प्रणाम किया इस दृश्य ने 2014 में लोकसभा चुनाव में प्रचण्ड बहुमत हासिल करने के बाद संसद में मोदी के प्रथम प्रवेश की याद ताजा कर दी।

श्री शुक्ला ने कहा मैंने जिस तरह जिला पंचायत सदस्य रहने के दौरान मोहनलालगंज के गांवों में विकास किया था उसी तरह ब्लॉक प्रमुख बनने पर भी अब सबसे पहले गांवों के विकास पर प्रथम वरीयता से काम करेंगे साथ ही जनता भी अब उनसे सीधे मिल सकेगी। श्री शुक्ला ने कहा कि अगर अधिकारियों द्वारा उनकी सुनवाई नहीं होती है तो जनता सीधे उनसे शिकायत करे उसका तुरंत निदान किया जायेगा।

उन्होंने कहा मैं ब्लॉक प्रमुख की हैसियत से नहीं जनता का सेवक बनकर काम करूँगा। नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख ओमप्रकाश शुक्ला ने अपने क्षेत्र के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों का भी तहे दिल से आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि यह जीत हमारी नहीं बल्कि यह जीत देवतुल्य क्षेत्र पंचायत सदस्यों व जनता की है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी, खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह, सुरेन्द्र दीक्षित, उमाशंकर, अनिल त्रिपाठी, करन शुक्ला, अर्जुन शुक्ला, अरूण अवस्थी, राजेश पांडे, गोविन्द तिवारी,सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
Close