मोहनलालगंज में महिला ने ग्राम प्रधान पर लगाया जमीन हड़प करने का आरोप

सीएम को पत्र भेज कर लगायी न्याय की गुहार
लखनऊ। थाना मोहनलालगंज के अंतर्गत ग्राम भागू खेड़ा निवासी महिला ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगायी है, महिला का आरोप है ग्राम प्रधान व उसके दबंग गुर्गे उस पर अनावश्यक दबाव बनाकर उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं।थाना मोहनलालगंज के अंतर्गत ग्राम भागू खेड़ा निवासी अनीता रावत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर गांव के ही पूर्व प्रधान संजय कुमार के खिलाफ परिवार को परेशान करने की शिकायत की है।
मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में अनीता रावत ने बताया है कि 2016 को उनकी 10 बिस्वा भूमि खरीदने हेतु उनके ही गाँव के दीपू पुत्र कृष्णानंद ने बतौर 10 लाख रुपए बयाना दिया था और कहा था कि 1 माह के अंदर जमीन का बैनामा अपने या अपने द्वारा बताए गए नामित व्यक्ति को करा लेगा परंतु वह पांच दिन बाद मेरे पास आए और बोले कि मुझे ₹4 चार लाख रुपये की आवश्यकता है मुझे ₹4 लाख रुपये वापस कर दो और मैंने 4 लाख रुपये वापस कर दिए।
अनीता का कहना है कि उसने अपने खाते से नगद 4 लाख दीपू को वापस कर दिए थे कुछ दिनों बाद दीपू की मृत्यु हो गई। पिछले 7 वर्षों में मेरे पास स्वयं दीपू का कोई भी वारिसान नहीं आया ना ही मुझे जमीन का बाकी रुपए ही मिला। 7 वर्ष पहले मैंने दीपू से जमीन का कोई एग्रीमेंट भी नहीं किया था लेकिन आज ग्राम प्रधान संजय कुमार मुझ पर अवैध तरीके से दबाव बना रहे हैं कि हमारे बताएं व्यक्ति को जमीन की रजिस्ट्री कर दें अन्यथा तुम्हारे पति को तमाम धाराओं के तहत जेल भिजवा दूंगा।
अनीता का कहना है कि 7 वर्षों बाद मुझे वह मेरे परिवार को इन लोगों द्वारा लगातार धमकी दी जा रही हैं। जबकि इन व्यक्तियों से मेरा वह मेरी जमीन का दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है। पीड़िता ने सीएम से न्याय की गुहार लगाते हुए दबंग ग्राम प्रधान व उसके गुर्गों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।



