Uncategorized

जो भी कार्य लम्बित हैं, उनको तत्काल किया जाए पूर्ण-डीएम

डीएम ने किया तहसील सिधौली के कार्यालयों का निरीक्षण
सीतापुर। गुरुवार को जिलाधिकारी अनुज सिंह ने तहसील सिधौली में जन सुविधा केन्द्र, ई-डिस्ट्रिक लैब, न्यायालय नायब तहसीलदार, अभिलेखागार, संग्रह अनुभाग, नजारत अनुभाग तथा आपूर्ति कार्यालय के पटलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ई-डिस्ट्रिक के अन्तर्गत प्राप्त आय, जाति, निवास आदि के आवेदनों पत्रों के त्वरित निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारी को देते हुये कहा कि किसी भी प्रकार के आवेदन पत्रों को अधिक समय तक लम्बित न रखते हुये प्राथमिकता के आधार पर उसका निस्तारण सुनिश्चित किया जाये एवं इसी क्रम में उन्होंने खराब पड़ी बायोमैट्रिक मशीन को ठीक कराने के साथ-साथ समुचित साफ-सफाई के निर्देश भी संबंधित को दिये।

उन्होंने ई-डिस्ट्रिक लैब का निरीक्षण करते हुये वोटर कार्ड से संबंधित कार्यों की जानकारी की एवं आवेदनकर्ता द्वारा उपलब्ध कराये गये फार्म-6 के प्रपत्र का भी गहनतापूर्वक अवलोकन किया व उसमें आ रही कमियों को तत्काल दूर किये जाने के लिए संबंधित को निर्देश प्रदान किये। उन्होंने निर्देश दिये कि बीएलओ द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे फार्मों का पूर्ण विवरण एक रजिस्टर में अंकित होना चाहिये, जिससे पूर्ण व अपूर्ण फार्मों की स्थिति की जानकारी हो सके। जिसमें उन्होंने मालिकाना रजिस्टर एवं महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी देखा एवं आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास की सूची तैयार कर ली जाये ताकि पात्र व्यक्तियों को इसका समुचित लाभ मिल सके।

नजारत अनुभाग का निरीक्षण करते हुये उन्होंने कहा कि जो भी कार्य लम्बित हैं। उसको तत्काल पूर्ण किया जाये व मदरसों में जो भी धनराशि दी जाये वह शासनादेश के अनुरूप ही हो। उन्होंने तहसील सिधौली स्थित आपूर्ति कार्यालय में आपात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड को निरस्त करते हुये पात्र व्यक्तियों के नाम राशन कार्ड जारी करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये। तहसील सिधौली स्थित उपजिलाधिकारी कक्ष में उन्होंने जनता की समस्याओं को सुनने के साथ-साथ उससे प्राप्त आवेदन पत्रों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देश प्रदान किये। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सिधौली राखी वर्मा, तहसीलदार सिधौली, क्षेत्राधिकारी सिधौली यादवेन्द्र सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close