दो दिन में मिले दो शव, वाहन टक्कर से बाइक सवार की मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक की मौत, एक घायल
महमूदाबाद/सीतापुर। कोतवाली क्षेत्र में एनएच 727 पर फतेहपुर-महमूदाबाद के बीच बाराबंकी बार्डर पर बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक अन्य को सीएचसी महमूदाबाद से प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ के मेडिकल कालेज स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है। महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भिटौरा निवसी निर्मल (20) पुत्र रमेश अपने चचेरे भाई रजनीश (23) पुत्र राजेन्द्र के साथ बाराबंकी जनपद के फतेहपुर गया था।
गुरुवार की सुबह वापस आते समय भगौली क्रासिंग के पास अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी महमूदाबाद लाया गया, जहां चिकित्सकों ने निर्मल को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल रजनीश को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने लखनऊ के मेडिकल कालेज स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। दुर्घटना में हुई मौत की खबर पाकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा।
दो दिन में मिले दो अलग-अलग जगहों पर अज्ञात शव, मचा हड़कंप
रेउसा/सीतापुर। थानगांव थाना इलाके में दो दिन में दो अलग-अलग जगहों पर अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया है। दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानगांव थाना इलाके में गुरुवार को एक अज्ञात शव मिलने से हड़कम्प मच गया ।राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। थानगांव थाना इलाके में रेउसा-महमूदाबाद मार्ग पर वैन गाँव के पास सुबह राहगीरों ने करीब 40-45 वर्ष के एक व्यक्ति के शव को देखा। राहगीरों ने जिसकी सूचना थानगांव पुलिस को दी।
सूचना पाकर मौके पर थानाअध्यक्ष थानगांव अजय रावत मय फोर्स के पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से भी अज्ञात शव की पहचान के बारे में भी जानकारी की लेकिन अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। प्रथम दृष्टया ठंड से मौत होना माना जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं कल यानी बुधवार को थाना इलाके के चमारनपुरवा मजरा लडिलापुर में करीब 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था। जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। जिसको थानगांव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दो दिन में अलग-अलग जगहों पर दो अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।




