29 को होगा पहला व महमूदाबाद के ब्लाक प्रमुखों के अविश्वास पर मतदान

सीतापुर। ब्लाक प्रमुख महमूदाबाद व पहला कों उच्च न्यायालय के आदेश के बार झटका लगा है। एक साल तक मिलने वाली सुकून पर संकट के बादल छा गए है। मालूम हो कि बीते ब्लाक प्रमुख के चुनाव में पहला व महमूदाबाद में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ब्लाक प्रमुख के पद पर जीते थे। विधान सभा के चुनाव में महमूदाबाद में सपा के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री नरेन्द्र वर्मा के चुनाव हार जाने के बाद इन ब्लाक प्रमुखों पर संकट के बादल मडंरा रहे है। जैसे ही एक साल बीतो क्षेत्रीय विधायक महमूदाबाद आशा मौर्या के नेतृत्व में दोनो प्रमुखों के विरुद्ध बीते तीस सितम्बर को जिलाधिकारी को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा था।
जिस पर डीएम ने 18 व 20 अक्टूबर को मतदान की तिथि सुनिश्चत की थी। लेकिन इसके बाद सरकार के नए अध्यादेश आने के बाद दोनो ब्लाक प्रमुखों के अविश्वास के मतदान पर जिलाधिकारी ने रोक लग गई थी। जिलाधिकारी के आदेश के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले कई सदस्य क्षेत्र पंचायत उच्च् न्यायालय की शरण में गए थे। जिस पर न्यायालय ने अविश्वास पर मतदान कराकर मतपेटियों को सीलबंद कर कड़ी सुरक्षा में रखने के निर्देश दिए है। डीपीआरओ मनोज सिंह ने बताया कि उच्च न्यायायल के आदेश पर पहला में 29 अक्टूबर पहला व महमूदाबाद में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराया जाएगा।
बस ने बाइक में मारी टक्कर, दो घायल
महमूदाबाद/सीतापुर। कोतवाली क्षेत्र के रामपुर मथुरा मार्ग पर बस ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। दुघर्टना में दोनों बाइक सवार गंभीररूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी महमूदाबाद पहुंचाया गया जहां घायलों का इलाज चल रहा है। रामपुर मथुरा थानाक्षेत्र के केवड़ा निवासी रामनाथ मौर्य (46) पुत्र सुमेर मौर्य अपने मित्र दुर्गापुर निवासी सुभाष (52) पुत्र राजाराम सिंह अपने आवश्यक कार्यों से शनिवार की दोपहर महमूदाबाद आए थे। यहां से वापस जाते समय रामपुर मथुरा मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के पास एक निजी बस से इनकी बाइक को टक्कर मार दी। दुघर्टना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है।




