तेज रफ्तार टेंकर होटल में घुसा, दो की मौत, दो घायल

- विधायक, पूर्व विधायक व ब्लाक प्रमुख ने परिजनों को बंधाया ढांढस
लहरपुर/सीतापुर। लहरपुर-बिसवां मार्ग पर कोतवाली तालगांव अंतर्गत ग्राम जीतामऊ, दयाल डिग्री कालेज के निकट, एक तेज रफ्तार टेंकर ने होटल में बैठे लोगों को रौंद दिया, जिससे दो की मौत हो गयी तथा चार घायल हो गये। लहरपुर-बिसवां मार्ग पर ग्राम जीतामऊ के निकट दयाल डिग्री कालेज के सामने बिसवां की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार टेंकर ने अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे होटल में बैठे लोगों को रौंद डाला। दुर्घटना की सूचना होते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और घायलों को एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष पुत्र राम लखन 55 वर्ष निवासी ग्राम मानपुर, गुड़िया पत्नी राम सागर 35 वर्ष, राम सागर पुत्र सर पट्टू, काशिम पुत्र अल्ताफ निवासी ग्राम जीतामऊ खुर्द, सतीश पुत्र राम चरन निवासी ग्राम जीतामऊ खुर्द गंभीर रूप से घायल हो गए सभी को 108 एंबुलेंस व प्राइवेट वाहनों से लादकर आनन-फानन में नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां पर संतोष व गुड़िया की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई, वहीं अन्य सभी की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी सुजीत कुमार दुबे ने घायलों का हालचाल जानकर उन्हें सांत्वना दी। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी राम राघव सिंह ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। दर्दनाक सड़क हादसे की सूचना मिलते ही निवर्तमान विधायक सुनील वर्मा ब्लाक प्रमुख उमाशंकर वर्मा, वर्तमान सपा विधायक अनिल वर्मा भी मौके पर आ गए और मृतकों के परिवार को सांत्वना दी।




