गांधी जयंती : पत्रकार समाज कल्याण समिति ने किया पौध रोपण

रामकोट-सीतापुर। पत्रकार समाज कल्याण समिति रजि. सीतापुर कार्यकारिणी द्वारा गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर सीतापुर के खैराबाद टोल प्लाजा स्थित पत्रकार समाज कल्याण समिति के आफिस पर एक बैठक की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा द्वारा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई।
प्रदेश अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा किं गांधी जी के प्रेरणा श्रोत अहिंसा परमो धर्मः की भावना पर काम करना चाहिए। पत्रकार समाज कल्याण समिति पत्रकारों के हितों के लिए सदा संघर्षत है। संगठन बिना किसी भेदभाव के पत्रकारों के लिए कार्य कर रहा है। प्रदेश सचिव धर्मेंद्र पाण्डेय ने कहा कि संगठन निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है और आज प्रदेश में लगभग 26 हजार पत्रकार जुड़े है। जो हमारे परिवार का हिस्सा है।
वही धर्मेंद्र राना ने कहा की पत्रकारों के साथ यदि कही भी अन्याय होता है तो पत्रकार समाज कल्याण समिति तत्काल मदद करेगा वही व्यापार मंडल सीतापुर के जिला अध्यक्ष भगवती प्रसाद गुप्ता ने कहा की पत्रकार। समाज का आइना होता है। जिसमे सच लिखने की आदत होनी चाहिए। पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष व युवा विंग के जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज गांधी जयंती के अवसर पर जो कार्यक्रम का आयोजन किया गया है उसके लिए आप सभी को धन्यवाद आप सभी के अपार सहयोग एवं समर्थन से पत्रकारों की हर समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर पधारे मुख्य अतिथि के रूप में सीओ सदर सुशील कुमार सिंह द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया गया। व पत्रकार समाज कल्याण समिति की पूरी टीम द्वारा भी पौधारोपण किया गया इस मौके पर सुनीत अग्निहोत्री, राजीव शुक्ला, तार बाबू , रियासत अली सिद्दीकी, विशाल भारती, अरुण कुमार राज, ललित कुमार, मीना राजपूत, आदि पत्रकार उपस्थित रहे।




