उत्तर प्रदेशलखनऊ

सरोजनीनगर में दबंग भूमाफियाओं ने किया किसान की जमीन पर अवैध कब्जा

एसडीएम सरोजनीनगर व थाने में मुकदमा दर्ज होने के दो माह बाद भी कोई कार्यवाही न होने से परेशान किसान ने सीएम योगी व डीएम से लगाई न्याय की गुहार

लखनऊ। सरोजनी नगर के पिपरसंड गांव निवासी बंसीलाल गौतम को दबंग भूमाफियाओं ने रिवाल्वर के दम पर धमका कर न सिर्फ उसे खेत जोतने से मना कर दिया बल्कि हवाई फायर कर उसे भगा भी दिया। इस घटना को दो माह से अधिक का समय बीत चुका है।

पीड़ित किसान ने एसडीएम सरोजनीनगर को शिकायती पत्र देने के साथ ही सरोजनीनगर थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही ना होने से पीड़ित किसान परेशान और अपने ही खेत मे जाने से घबरा रहा है। पीड़ित किसान सीएम योगी व डीएम से न्याय की गुहार लगाई है।

पिपरसंड गांव निवासी बंसीलाल गौतम का कहना है कि उसने दो माह पूर्व उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर को पत्र देकर शिकायत की थी कि उनके गाँव के ही भूमाफिया अमित सिंह, सतीश सिंह उसके खेत पर आकर उसे अपने ही खेत को जोतने से मना कर दिया और जाति सूचक गालियाँ देने लगे।

किसान वंशी लाल का आरोप है अमित सिंह ने रिवाल्वर निकालकर हवाई फायर भी किया लेकिन मैं किसी तरह से अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला। किसान का कहना है कि उसने इस प्रकरण में तीनों लोगों के खिलाफ अगस्त उसने सरोजिनी नगर थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई थी लेकिन विपक्षियों के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। वही किसान बंसीलाल का कहना है कि वह अपने खेत में धान की रोपाई करा रहा था तभी दबंग अमित सिंह व उसका साथी शैलेंद्र तिवारी खेत पर आकर किसान व किसान की पत्नी के साथ गाली गलौज व मारपीट करने लगे और मुझे धान की रोपाई करने को भी मना कर दिया।

किसान ने उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर को दिए गए पत्र में कहा कि वह हरिजन है उसके पास पट्टे की जमीन है वही सहारा है इसी खेती से किसान अपने परिवार का भरण पोषण करता है लेकिन दबंग भूमाफिया अमित सिंह मुझे गांव में नहीं रहने देने की धमकी दिया करते हैं किसान ने आरोप लगाते हुए कहा भू माफिया अमित सिंह के सरोजनी नगर पुलिस से अच्छे संबंध हैं और उसके राजनीति वर्चस्व के कारण पुलिस भी कोई कार्यवाही नहीं कर रही है इसीलिए वह लोग आज गांव में खुलेआम घूम रहे हैं और मार डालने की धमकी दे रहे हैं।

किसान ने बताया उसने इसकी सूचना 112 वह 1090 डायल करके दी लेकिन उसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। किसान ने बीते शनिवार को सरोजनी नगर में समाधान दिवस में मौजूद जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार से भी अपनी फरियाद लगाई जिस को तत्काल जिला अधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय लेखपाल को बुलाकर तत्काल किसान की जमीन को दबंगों से मुक्त करवाकर किसान को कब्जा दिलवाने के लिए आदेशित भी किया था किंतु स्थानीय लेखपाल ने भी जिलाधिकारी के आदेशों का उल्लंघन करते हुए और दबंगों से सांठगांठ करके आज भी किसान को कब्जा नहीं दिलाया है। पीड़ित किसान ने सीएम योगी व डीएम सूर्यपाल गंगवार से न्याय की गुहार लगाई है।

Related Articles

Back to top button
Close