उत्तर प्रदेशलखनऊ

सक्रिय राजनीति में भागीदारी करेगा पटवा समाज

पटवा समाज की बैठक आयोजित

नैमिषारण्य/सीतापुर। अखिल भारतीय पटवा वैश्य महासभा के तत्वावधान में कस्बे के पटवा धर्मशाला में पटवा समाज की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें दिल्ली निवासी अजय देवल द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पटवा समाज के राष्ट्रीय संरक्षक उमाशंकर पटवा, डा. आर के, महेंद पटवा अध्यक्ष, रमाकांत पटवा,महामंत्री हुकुम चंद्र पटवा सुशील पटवा, आनंद, पटवा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अशोक एवं रवि, दिल्ली बाराबंकी से जय नारायण पटवा, मऊ से काशीनाथ पटवा महामंत्री सहित हजारों की संख्या में समाज के पधारे पटवा समाज के लोग मौजूद रहे।

बैठक में दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष आनंद पटवा व वैश्य महा सभा के राष्ट्रीय संरक्षक उमाशंकर पटवा’ का स्वागत बैच लगाकर रामनामी पटका देकर किया गया। भाजपा जिला पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के महामंत्री महेंद्र ने मुख्य अतिथि को चांदी का मुकुट पहना कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि पटवा समाज के लोगों ने राजनीत में भागीदारी ना होने के कारण हमारा समाज दबा कुचला है ओर कोई भी पार्टी का नेता जीतने के बाद पटवा समाज को सहयोग नहीं करता है। इसका मुख्य कारण है पटवा समाज की भागीदारी राजनीत में ना होना आप हमारे नेता हो आप जिस पार्टी का समर्थन करेंगे। उस पार्टी को पटवा समाज वोट करेगा। इस मौके पर पटवा समाज के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close