लखनऊ
मिर्जापुर में नवीन मंडी स्थित धान क्रय केंद्र में आज भी किसान रोता हुआ वापस गया

किसान का आरोप है कि पिछले 1 महीने से लगातार अपने धान बेचने के लिए निरंतर धान क्रय केंद्र पर चक्कर लगा रहा है लेकिन नवीन मंडी स्थित धान क्रय केंद्र मिर्ज़ापुर नगर में किसान धान नहीं बेच पा रहे हैं ।
कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित नटवीर चौराहा निवासी किसान फूट-फूट कर रोता दिखाई दिया ।
किसान ने कहा कि उसके पास सारे वैध कागजात है लेकिन केंद्र प्रभारी ना तो कोई सहयोग कर रहे हैं और ना ही कोई सटीक जानकारी दे रहे हैं ।
कई कुंतल धान हमारे घर पर रखे रखे खराब होने की स्थिति उत्पन्न हो रही है। किसान ने विनती किया है कि उसके उपज को खरीद लिया जाए ताकि उसकी आर्थिक स्थिति ठीक हो सके




