सरोजनी नगर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी को सेवानिवृत्ति पर सैकड़ों शिक्षकों ने दी सम्मान पूर्ण विदाई

राहुल तिवारी
लखनऊ। विकास खंड सरोजनी नगर में खंड शिक्षा अधिकारी शिवनंदन सिंह की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कंचन पाठक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी शिवनंदन सिंह अपनी पत्नी रामा देवी, बेटी प्रियंका, बेटे और दामाद के साथ सपरिवार उपस्थित रहे। ब्लॉक के समस्त शिक्षकों के द्वारा पुष्प गुच्छ सामूहिक/ व्यक्तिगत स्मृति चिन्ह भेंट कर अपनी भावनाएं व्यक्ति की गयी। कई शिक्षकों ने कविता और गीतों के माध्यम से अपने मन के भाव अभिव्यक्त किए।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की कार्यकारी मण्डलअध्यक्ष रीना त्रिपाठी ने सभी शिक्षकों कि हमेशा मदद करने और उनके हित के लिए चिंतित रहने वाले खंड शिक्षा अधिकारी कि उनके निष्पक्ष कार्यों हेतु प्रशंसा की तथा पूरे ब्लॉक के अभिभावको की तरह भावना रखने वाले अधिकारी कहते हुए सम्मानित किया। उन्होंने बताया की खंड शिक्षा अधिकारी कोरोना अवधि में अक्सर बीमार शिक्षकों के स्वास्थ्य के लिए अस्पताल और अन्य सुविधाओं के लिए प्रयासरत व चिंतित दिखाई देते थे जो एक अधिकारी की संवेदनात्मक अभिभावक की भावना की प्रवृत्ति को दिखाता है।
जूनियर शिक्षक संघ के जनपदीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश चंद तिवारी, प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष सुधांशु मोहन ने सभी को बताया की किस प्रकार विभिन्न शिक्षक संगठनों की मांगों को सहर्ष स्वीकार कर शिक्षकों के लंबित वेतन भत्ते तथा अन्य सुविधाओं के लिए त्वरित कार्यवाही हेतु सदर खंड शिक्षा अधिकारी तत्पर रहते थे। अपने कार्यकाल की अवधि में ब्लॉक को एक सौहार्दपूर्ण माहौल प्रदान करने का प्रयास किया।
अपने विदाई संबोधन में खंड शिक्षा अधिकारी शिवनंदन सिंह ने बताया कि हम सभी को अपने कर्तव्यों का बोध हमेशा रहना चाहिए शिक्षक जो की तनख्वाह बच्चों को पढ़ाने के लिए पाते हैं यदि आत्मिक रूप से बच्चों को पढ़ाएं और वह बच्चा कुछ बन जाता है तो इससे बड़ी खुशी कोई और नहीं होती अतः सभी शिक्षक कर्मठता पूर्ण तरीके से विद्यालय में बच्चों को पढ़ाएं यही उनकी शुभेक्षा है। शिक्षकों ने फूलों और पुष्पगुच्छ से और भेंट देकर अपना आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के शिक्षक प्रतिनिधि प्रकाश चंद्र तिवारी, सुधांशु मोहन, राजकुमार , सुमन दुबे , जगत नारायण, धर्मेंद्र कुमार, अनीशा सिंह ,रश्मि सिंह, नीलम मिश्रा, रश्मि खरे , गीताजैन, रीता मौर्या, आभा शुक्ला, विजय, नवनीत, संजय यादव , मनोज कुमार, अनिल सिंह, ऊषा त्रिपाठी ,मृदुल मौर्य,तथा समस्त ए आर पी डॉ संध्या द्विवेदी, उदय प्रताप सिंह, शुचिता त्रिपाठी, मनीषा वाजपेई, रीमा वर्मा, वंदिता सिन्हा, वंदना चुग,सभी संकुल शिक्षक सहित अन्य ब्लॉकों से आए सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे ।




