देश आजाद कराने में भी राम नारायण शुक्ला ने निभाई अहम भूमिका:शारदा प्रताप शुक्ला

- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पौत्र गोविन्द प्रताप शुक्ला के द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम
राहुल तिवारी
लखनऊ। सरोजनीनगर के रहीमनगर पड़ियाना गाँव में सोमवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित राम नारायन शुक्ला की 18 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर एक समरसता भोज का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पौत्र गोविन्द प्रताप शुक्ला के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सरोजनीनगर से तीन बार विधायक रह चुके शारदा प्रताप शुक्ला ने स्व राम नारायण शुक्ला जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा पंडित राम नारायण शुक्ला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का जन्म उन्नाव जनपद के खानपुर मवई गाँव में सन 1901 में एक साधारण ब्राह्मण परिवार में हुआ था। स्व शुक्ला 5 वर्ष की आयु में अपनी माँ और भाइयों के साथ लखनऊ जनपद के रहीमनगर पड़ियाना गाँव में रहने आये और यहीं शिक्षा दीक्षा ग्रहण की और कम आयु में ही महात्मा गांधी के असहयोग आन्दोलन से प्रभावित होकर स्व चन्द्रभान गुप्त पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, स्व बाबू त्रिलोकी सिंह, व स्व राम पाल त्रिवेदी के साथ 1932 में व 1943 में 11 वर्ष व डेढ़ वर्ष जेल में बंद भी रहे।
इसके साथ ही उन्होंने देश आजाद कराने में भी अहम भूमिका निभाई। पूर्व मंत्री ने कहा कि इसके अलावा पंडित राम नारायण शुक्ला ने जीवन भर अविवाहित रहकर देश सेवा करी और आजाद भारत के प्रथम गाँव के प्रधान भी चुने गए। श्री शुक्ला लगातार 35 साल प्रधान रहे और उसके बाद स्व शुक्ला की पौत्र वधु रेखा शुक्ला भी रहीमनगर पड़ियाना गाँव की प्रधान रही और 27 दिसम्बर 2004 को इस महानायक ने अन्तिम सांस ली। स्व शुक्ला ने अपने पौत्र की बेटी शिवानी शुक्ला को भी गोद लिया। पंडित राम नारायण शुक्ला की प्रतिमा का अनावरण इनके पौत्र गोविन्द प्रताप शुक्ला ने रहीमनगर पड़ियाना गाँव में 27 दिसम्बर 2006 को कराया था।
कार्यक्रम में हरौनी गाँव के प्रधान प्रतिनिधि समर सेन शेरा, गढ़ी चुनौती के प्रधान प्रतिनिधि रितेश सिंह, प्रधान नानामऊ नीरज सिंह, प्रधान प्रतिनिधि नींवा, प्रसपा के लखनऊ जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह, प्रदेश सचिव प्रसपा हरिशंकर यादव, पूर्व प्रधान रहीमनगर पड़ियाना नन्हे लाल यादव, वर्तमान प्रधान सूरज पाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अतुल सिंह माखन, संन्तोष गुप्ता, पवन मिश्रा, देवेश कुमार पांडे “मोनू, पूर्व प्रधान सहिजनपुर रवि पाल, सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।




