साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना क्या रिलेशनशिप में हैं

साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की जोड़ी को फैंस पर्दे पर खूब पसंद करते हैं। असल जिंदगी में भी इनकी सुपरहिट जोड़ी को फैंस एक साथ देखना चाहते हैं। अक्सर इन दोनों के रिलेशनशिप में होने की अफवाहें उड़ती रहती हैं। कई बार इन दोनों की एक साथ बाहर जाकर छुट्टियां मनाने और डेटिंग खबरें सामने आई हैं, लेकिन इन्होंने आधिकारिक तौर पर अपने रिश्ते को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। भले ही रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने किसी को भी नए साल पर वेकेशन पर जाने की खबर न दी हो, लेकिन सामने आईं तस्वीरों से पता चल गया है कि दोनों ही नए साल पर बाहर अपनी छुट्टियां मना रहे हैं।
दोनों एक साथ मना रहे छुट्टियां
विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने नए साल पर छुट्टियां मनाते हुए कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर यह कपल एक साथ छुट्टियां मना रहा है। इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस का कहना है कि वह दोनों एक साथ हैं और साथ में अपनी छुट्टियां मना रहे हैं। भले ही दोनों बताना न चाहते हों, लेकिन ये तस्वीरें साफ-साफ उन दोनों के एक साथ होने का सबूत हैं।