शिक्षा, स्वास्थ्य,एवं लोगों को न्याय दिलाना होगी पहली प्राथमिकता: वीरेंद्र रावत

- वार्ड नं 15 के दर्जनों गांवो में जनसम्पर्क कर लोगों से की जिताने की अपील
राहुल तिवारी
लखनऊ! गुरूवार को भी रोजाना की तरह सरोजनीनगर के वार्ड नंबर 15 से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के उम्मीदवार समाज सेवी वीरेंद्र कुमार रावत ने ग्राम अंदपुरदेव,चकौली, तेड़वा, शिवरी, गद्दी खेड़ा, महतवा सहित दर्जनों गांवो जनसम्पर्क कर ग्रामीणों से समर्थन करने व जिताने की अपील की विरेंद्र रावत के साथ नारायणपुर गाँव के निवासी भवानी सिंह सहित तमाम लोग थे।
वहीं गाँव की जनता ने विरेंद्र रावत को भरपूर समर्थन व जिताने का भरोसा दिलाया ग्रामीणों ने कहा कि हम सब लोग इस बार केवल अपने क्षेत्र व आस पास के ही प्रत्याशी का समर्थन करेंगे क्योंकि बाहरी प्रत्याशी जितने के बाद दुबारा क्षेत्र में दिखाई नहीं देते हैं। वहीं विरेंद्र रावत ने कहा कि जितने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र में शिक्षा स्वास्थ्य और यातायात को सुदृढ़ बनाने की होगी बताते दे कि विरेंद्र रावत अपने हरौनी क्षेत्र के आस पास के गांवो के रहने वाले हर वर्ग के चहते माने जाते हैं विरेंद्र रावत ऐसे भी हर व्यक्ति की मदद करने में अपनी अच्छी पहचान रखते हैं!में जनसंपर्क करते हुए।




