उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

विहिप द्वारा किया गया जिला योजना बैठक का आयोजन

विहिप द्वारा किया गया जिला योजना बैठक का आयोजन

सीतापुर। डा. हेडगेवार भवन (संघ कार्यालय) प्रेम नगर में दिन रविवार नियत समय पर बैठक का आयोजन किया गया। जिला कार्यकारिणी ,प्रखण्ड कार्यकारणी व प्रांत विभाग के जिले में रहने वाले दायित्वाधारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन द्वारा विगत 6 माह में किए गए कार्यों की समीक्षा व आगामी 3 माह में होने वाले कार्यों की योजना पर विस्तृत चर्चा की गई संगठन आगामी वर्ष में 60 वर्ष पूर्ण कर रहा है संगठन का उद्देश जिले के प्रतेक्य गांव गांव तक अपनी समिति का विस्तार करना है। बैठक में माननीय प्रांत उपाध्यक्ष श्रीमान हर्षवर्धनजी, प्रांत दुर्गा वाहिनी की सयोजिका ममता जी का संगठन के प्रति कर्तव्य निभाने का संकल्प करवाया।

कार्यकारिणी के विस्तार में जिला मंत्री त्रिपुरेश को दायित्व के साथ उपेंद्र मिश्र को सत्संग प्रमुख,कमलेश पांडे को विशेष संपर्क प्रमुख, कुदीप बाजपेई को गोरक्षा प्रमुख, बंशीधर पाठक को धर्माचार्य संपर्क प्रमुख, शिवकुमार अवस्थी को मठ, कुमुद चैहान को जिला सह मंत्री, आशीष मिश्रा प्रचार प्रसार प्रमुख ,राधा शुक्ला को दुर्गावाहिनी सह संयोजक और अंजली श्रीवास्तव को सह संयोजिका मातृशक्ति की जिम्मेदारी सौंपी गई, कार्यक्रम में विभाग अध्यक्ष विपुल सिंह, जिला अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, कार्याध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला संगठन मंत्री कमलेश, जिला उपाध्यक्ष संजय श्रीवस्ता, अभिनव मिश्रा, नगर अध्यक्ष प्रमोद सिंह व कार्यक्रम का संचालन उपकारशील शुक्ला द्वारा किया गया तथा प्रखंडो की नवीन पदों की घोषणाएं की गई और विभिन्न विषयों पर चर्चाएं की गईं।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद धर्मांतरण को किसी ने तो बर्दाश्त नहीं करेगी

Related Articles

Back to top button
Close