उत्तर प्रदेश

धूमधाम से मनाई गई सन्त रविदास जयन्ती

लखनऊ। पूरे भारत में खुशी और बड़े उत्साह के साथ माघ महीने के पूर्ण चन्द्रमा दिन पर माघ पूर्णिमा पर हर साल संत रविदास की जयंती या जन्म दिवस को मनाया जाता है।

ग्राम पंचायत साहिजनपुर में शनिवार को बड़े ही धूमधाम से संत रविदास जयंती मनाई गई। हर वर्ष की भांति इस साल भी सन्त रविदास जयन्ती ग्राम पंचायत साहिजनपुर में मनाई गई । इस जयन्ती के अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया । इस अवसर पर ग्राम पंचायत सहिजन पुर के सभी सम्मानित लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम के आयोजक इंद्रजीत सुमन ने बताया सामुदायिक और सामाजिक लोगों में सुधार के लिये अपने महान कविता लेखनों के जरिये संत रविदास ने विविध प्रकार की आध्यात्मिक और सामाजिक संदेश दिये।

वो लोगों की नजर में उनकी सामाजिक और आध्यात्मिक जरुरतों को पूरा करने वाले मसीहा के रुप में थे। आध्यात्मिक रुप से समृद्ध रविदास को लोगों द्वारा पूजा जाता है । हर दिन और रात, रविदास के जन्म दिवस के अवसर पर तथा किसी धार्मिक कार्यक्रम के उत्सव पर लोग उनके महान गीतों आदि को सुनते या पढ़ते है। उन्हें पूरे विश्व में प्यार और सम्मान दिया जाता है ।

इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष नेक चन्द्र एवं सहयोगीजन राम चन्द्र , मोहन लाल चौधरी ,बृजेश चौधरी ,सोनू ,संदीप , बाँके लाल , गुरु चरन , सूरज चौधरी , तेज बहादुर ,  राजकुमार रावत , श्रवन रावत , मुन्नू साहब ,मेवा लाल , पवन चौधरी निर्मल , राम नरायन एवं नीरज कुमार गौतम आदि सभी ग्राम वासी मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button
Close