उत्तर प्रदेश

गुमशुदा की तलाश

गुमशुदगी की तलाश जिला हरदोई के थाना बेहटा गोकुल के अंतर्गत ग्राम पंचायत बलहेरा 18 साल  का नाम गुड्डन पिता का नाम मनीराम निवासी बलहेरा थाना बेहटा गोकुल जिला हरदोई जिसके गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कर दी गई है गुड्डन किसी कार्य के लिए  30/03/2022 को सुबह घर से निकले थे जो वापस नहीं आए वापस ना आने पर उनके घर के सभी परिजनों ने अधिक खोजने की कोशिश की और रिश्तेदारों से भी फोन करके वार्ता की मगर उसकी कोई जानकारी ना मिलकर उन्हने इसकी सूचना थाना बेहटा गोकुल में दर्ज कराई  गुमशुदा का नाम गुड्डन पिता का नाम मनीराम ग्राम बलहरा कहीं दिखे तो इस नंबर पर कांटेक्ट करें थाने का नबर85289 19155 परिजनों का कांटेक्ट नंबर9118935891।

Related Articles

Back to top button
Close