उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचारसाक्षात्कार

एक सप्ताह में ठीक हो जाता आई फ्लू डाक्टर की राय से दवा लें

 

मोहम्मदी खीरी – आज हमारे संवाददाता ने डॉक्टर श्रॉफ चैरिटी ऑई हॉस्पिटल सहदेवा मोहम्मदी के वरिष्ठ चिकित्सक आंख रोग विशेषज्ञ डॉ अक्षिता से आई फ्लू से बचाव के बात की तो डॉक्टर अक्षिता ने बताया कि आई फ्लू से डरने की कोई जरूरत नहीं एक सप्ताह में ठीक हो जाता डॉक्टर की राय के बिना दवा नहीं प्रयोग करनी है

जो लोग इस फ्लू की चपेट में है कृपया उनके परिजन उनकी तकिया रुमाल बिस्तर का इस्तेमाल न करें गंदे हाथों से आंखों को ना छुएं और बिना किसी डॉक्टर के दिखाए बगैर दवा नहीं लेनी है डॉ श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ अनुराग मिश्रा से ओपीडी के बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि लगभग इस समय ओपीडी 300 से 400 हो जाती हैं जिन्हें हमारी टीम के द्वारा लगातार देखा जा रहा है ओपीडी सरलतम और अनुशासनात्मक तरीके से मरीज को कोई भी दिक्कत न पहुंचे यह हमारा प्रयास रहता है सभी ओपीडी के मरीज देखे जाते हैं और प्रधानमंत्री द्वारा जारी कार्ड आयुष्मान कार्ड पर रजिस्ट्रेशन से लेकर ऑपरेशन तक गुणवत्ता पूर्वक कार्य किया जाता है

Related Articles

Back to top button
Close