आगराइलाहाबादउत्तर प्रदेशउत्तराखंडकानपुरखेलगोरखपुरपंजाबपड़तालबरेलीब्रेकिंग न्यूज़मेरठराज्य

उद्यमियों के मददगार बनेगा निवेश मित्र व सारथी पोर्टल

उद्यमियों, अधिकारियों सहित अन्य ने सुना पीएम का लाइव प्रसारण

सीतापुर। लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन शुक्रवार कांे कलेक्टेªट सभागार में उद्यमियों ने लाइव प्रसारण देखा। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचारों को डीएम अनुज सिंह, एडीएम राम भरत तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह, विभिन्न क्षेत्रों से आये हुये निवेशक एवं पत्रकार बन्धुओं द्वारा देखा गया व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्बोधन को भी सुना गया। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि निवेश मित्र एवं निवेश सारथी पोर्टल बनाया गया, जिसमें कहीं पर कुछ भी निवेश करना चाहते है, की पूरी जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध है।

इसके बाद एक एमओयू संबंधित विभाग के साथ साईन हो जाता है, जिससे सरकार आपके साथ सहयोग में आ जाती है। उन्होंने कहा कि आगामी उद्योग बन्धु की बैठक में आपके महत्वपूर्ण बिन्दुओं, सुझाव एवं आपत्तियों का निस्तारण करेंगे। दूसरा निवेश मित्र का पोर्टल सरकार द्वारा बनाया गया है, जिसमें विभिन्न विभाग द्वारा दी जाने वाली सार्टिफिकेट इसी पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध हो जायेगा, जिससे सारी समस्याएं दूर जायेंगी, पहले व्यापारियों का ज्यादा समय नष्ट होता था लेकिन अब पोर्टल के माध्यम से आपके समय की बचत होगी। पोर्टल पर आपको आवेदन कर देना है। समय से आपके आवेदन का निस्तारण न होने पर जवाबदेही संबंधित विभाग की होगी।

विभिन्न सेक्टरों में प्राप्त प्रस्ताव
सीतापुर में निवेश के लिए खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की सिटी गैस वितरण का विकास और विस्तार (सीजीडी) प्रोजेक्ट में भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लि. द्वारा 16654 करोड़, आबकारी विभाग की 500 केएलडी ईंधन गन्ना से इथेनाॅल में सिटी गोल्ड इंडस्ट्रियल प्राइवेट लि. द्वारा 5850 करोड़, वन विभाग की सेंचुरी प्लायबोडर््स इंडिया लि. में सेंचुरी प्लायबोडर््स इंडिया लि. द्वारा 1500 करोड़, वन विभाग की प्रथम अन्वेषक में ग्रीनलैम साउथ लि0 द्वारा 1500 करोड़, पर्यटन विभाग की नदी महल में आरएवी ग्लोबल साॅल्यूशन प्रा.लि. द्वारा 200 करोड़, शहरी विकास विभाग की ए.वी.एस. इंटरनेशनल एल. प्रा.लि. में एवीएस इंटरनेशनल एल. प्रा.लि. द्वारा 185 करोड़, आबकारी विभाग की अनाज आधारित आसवनी विस्तार में डालमिया भारत सुगर एण्ड इंडस्ट्रीज लि. द्वारा 170 करोड़, आबकारी विभाग की बिसवां आसवनी में सेकसरिया बिसवां सुगर फैक्ट्री लि. द्वारा 132 करोड़, एमएसएमई और निर्यात संवर्धन विभाग की नीलश्री सुगर प्रा.लि. में नीलश्री सुगर प्रा.लि. द्वारा 118.1 करोड़, उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण की 20 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना में जैक्सन ग्रीन प्रा0लि0 द्वारा 100 करोड़ तथा हथकरघा और कपड़ा विभाग की चेल्सी में चेल्सी मिल्स एलएलपी द्वारा 100 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है।

लगाई गयी आरसेटी बाजार
इण्डियन बैंक द्वारा संचालित इण्डबैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रशिक्षित सफल लाभार्थियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिति द्वारा जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ के अन्तर्गत आरसेटी बाजार का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विकास खण्डों से आये प्रशिक्षणार्थियों ने विभिन्न प्रकार के उत्पादों का प्रदर्शन किया। संस्थान से प्रशिक्षित जूट उद्योग की लाभार्थी नाजिया ने बताया कि उनके द्वारा जलकुम्भी से बने उत्पाद सभी को बहुत पसन्द आ रहे हैं तथा वह उन उत्पादों को बेच कर बहुत खुश हैं। इस अवसर पर संस्थान के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close